बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NRC पर पप्पू यादव की गिरिराज सिंह को ललकार, कहा- हिम्मत है तो सीमांचल की धरती पर आकर दिखाएं

पप्पू यादव ने कहा कि सौ-डेढ़ सौ साल पहले जिनके पूर्वज भारत आए और यहां मेहनत- मजदूरी कर यहीं के बनकर रह गये, और कागजात नहीं बनवा सके तो अब इसमें उनकी क्या गलती है?

पप्पू यादव, संरक्षक JAP

By

Published : Sep 10, 2019, 4:58 PM IST

कटिहार: एनआरसी पर सियासत जारी है. असम के बाद बिहार में भी एनआरसी की चर्चा जोर पकड़ रही है. इस मुद्दे पर अब जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने तल्ख बयान दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर कड़े शब्दों में टिप्पणी करते हुए उन्हें सीमांचल आने का चैलेंज दे दिया है. इसके अलावा जाप संरक्षक ने बिहार सरकार के कई मंत्रियों पर भी निशाना साधा.

NRC पर पप्पू यादव का गिरिराज सिंह पर निशाना
गिरिराज सिंह को खुला चैलेंज
पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो सीमांचल की धरती पर आकर दिखाएं. अनुकम्पा और वैशाखी के सहारे अपनी राजनीति करने वाले और क्या कर सकते हैं. पप्पू यादव ने बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह को 'शिखंडी' बताया. साथ ही बीजेपी पर जाति और कौम की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल किया कि असम में जिन 19 लाख लोगों के नाम एनआरसी लिस्ट से बाहर हैं उनका क्या होगा, क्या उन्हें गोली मार दी जायेगी या फिर उसे बांग्लादेश भेज दिया जायेगा?
'एनआरसी एक बड़ी साजिश'
पप्पू यादव ने कहा कि सौ-डेढ़ सौ साल पहले जिनके पूर्वज भारत आए और यहां मेहनत- मजदूरी कर यहीं के बनकर रह गये और कागजात नहीं बनवा सके तो अब इसमें उनकी क्या गलती है? जिनका जन्म यहीं हुआ, जिन्होंने शिक्षा यहीं हासिल की, यहीं कामकाज कर रहे हैं. ऐसे लोगों को देश में रहने की इजाजत मिलनी चाहिए. एनआरसी गरीबों से जमीन छीनकर कॉरपोरेट को देने की बड़ी साजिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details