कटिहार:आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेश होने के लिए पप्पू यादव जिले के व्यवहार न्यायालय पहुंचे. न्यायालय के एसीजीएम अफजल हुसैन ने पप्पू यादव को जमानत दे दी है. बता दें कि साल 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था.
कटिहार: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव को मिली जमानत - आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव को मिली जमानत
आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव को जमानत मिल गई है. कटिहार व्यवहार न्यायालय के एसीजीएम अफजल हुसैन ने पप्पू यादव को जमानत दी.
पप्पू यादव को मिली जमानत
पप्पू यादव को मिली जमानत
कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव ने बताया साल 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान जब इनकी मां चुनाव लड़ रही थीं तब कटिहार के कोढा थाना में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बाद में यह मामला पटना कोर्ट में चला गया था.
कोर्ट के फैसले का सम्मान
जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि फिलहाल न्यायाधीश महोदय ने जमानत दे दी है. समय पर पेशी होने के लिए कहा गया है. कोर्ट के फैसले का अनुपालन किया जाएगा.