कटिहार:दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार के बिहार के विकास पर दिए गए बयान पर पप्पू यादव ने जमकर निशाना साधा है. मंगलवार की सुबह कटिहार पहुंचे जाप संरक्षक पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में बिहार और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. वहीं, विकास के मुद्दे पर कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पैर के धूल के बराबर भी नही हैं.
CM नीतीश को पप्पू ने दी खुली बहस की चुनौती, लालू परिवार को भी कटघरे में किया खड़ा
जाप संरक्षक ने इस दौरान लालू कुनबे पर भी हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष के अलग-अलग मौके पर नदारद रहने और प्रतिरोध सभा में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नहीं बोलने का आरोप लगाया.
पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि गांधी मैदान में विकास के मुद्दे पर खुली बहस कर लें. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर मुद्दे पर फेल है. जाप संरक्षक ने ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद बिहार में शंखनाद होगा. जाप नेता का कहना है कि आगामी चुनाव से पहले गोडसे की विचारधारा के खिलाफ युद्ध की तैयारी होगी.
पप्पू के निशाने पर लालू कुनबा
पप्पू यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने बताया कि बिहार में प्रतिपक्ष है ही नहीं. हर मुद्दे पर विपक्ष गायब रहा है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चमकी बुखार, बाढ़ और विधानसभा में उपस्थिति से लेकर जामिया, जेएनयू हमले पर उन्होंने एक ट्वीट करना भी मुनासिब नहीं समझा. नेता प्रतिपक्ष के प्रतिरोध सभा पर जाप संरक्षक ने कहा कि तेजस्वी यादव ने राजनीतिक सभा में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर एक भी बात नहीं कही.