कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar News) दौरे पर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव (JAP President Pappu Yadav) ने नीतीश सरकार पर (Pappu Target Nitish Government) बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, बिहार को बालू माफिया, शराब माफिया, जमीन माफिया और टेंडर माफिया यही चार चौकड़ी डबल इंजन की सरकार को चला रही है.
इसे भी पढ़ें : वैशाली संदिग्ध मौत मामला: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने परिजनों से की मुलाकात, दिया इंसाफ का भरोसा
कटिहार रेलवे गेस्ट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने बताया कि बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर एमएसपी और खाद की मांग को लेकर उनकी पार्टी विरोध प्रदर्शन (JAP Protest for MSP and Fertilizer) करेगी. उन्होंने कहा कि मिथिला और मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पर धारा-302 लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब से यह लोग कुलपति बने हैं, तब से इनकी संपति की जांच होनी चाहिए. जब तक इन आरोपियों को जेल नहीं भेजा जाता, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे.