बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निर्मल बबूना हत्याकांड में बीजेपी के लोग हैं शामिल, CBI से हो जांच- पप्पू यादव - BJP

कटिहार के सलमारी में निर्मल बबूना हत्याकांड को लेकर जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उनकी हत्या एक राजनीतिक हत्या थी और इसमें बीजेपी के लोग शामिल थे. उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

katihar
बीजेपी पर पप्पू यादव ने लगाया बड़ा आरोप

By

Published : Apr 13, 2021, 1:15 PM IST

कटिहार: कटिहार के सालमारी में हुए राजद नेता और व्यवसाई निर्मल बबूना हत्याकांड मामले को बिहार में राजनीति गरम है. इसी बीच जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव निर्मल बबूना के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते भाजपा को आड़े हाथो लिया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्मल बबूना की हत्या एक राजनीतिक हत्या है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मर्डर में भाजपा के लोगों का हाथ है.

'पक्ष विपक्ष एक थाली के चट्टे बट्टे'
कटिहार के सालमारी पहुंचे पप्पू ने पक्ष और विपक्ष दोनों को आड़े हाथो लिया है. निर्मल बबूना हत्या कांड के मामले में उन्होंने बिहार के सत्ता दल बीजेपी और जदयू के साथ ही विपक्ष की पार्टियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. इस दौरान बीजेपी और राजद के नताओं की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि

'बबूना की हत्या होती है तो जिस पार्टी के वे राइट हैंड थे वहां के एक भी लोग ने नहीं कहा कि निर्मल बबूना को भाजपा के लोगों ने मरवाया. चोर-चोर मौसेरे भाई. मै बार-बार कहता हूं ये दोनों एक है. अपराध और अपराधियों के जनक हैं, बिहार को रक्तरंजित करने का काम सत्ता और विपक्ष के लोग कर रहे हैं.' पप्पू यादव, जाप सुप्रीमों

'बबूना की हत्या में बीजेपी के लोग शामिल'
पप्पू यादव ने इस दौरान कहा कि निर्मल बबूना की हत्या एक राजनीतिक हत्या है. एमएलसी होने के कारण हत्या हुई है. पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हत्या में एक सिंडिकेट था और उसमें बीजेपी के आईटीसेल के लोग थे. उन्होंने कहा कि उनकी हत्या में बीजेपी के लोगों का हाथ है. पप्पू यादव ने बबूना की हत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

देखें वीडियो

एसएचओ की हत्या को सांप्रदायिक रुप दे रही है जदयू
पप्पू यादव ने इस दौरान बंगाल में भीड़ के द्वारा पीट पीट कर मार दिए गए किशनगंज के एसएचओ अश्विनी कुमार का जिक्र करते हुए उनकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े किए. जाप सुप्रीमो ने कहा कि अश्विनी को मॉब ने नहीं मारा, कल से जबरदस्ती जदयू के प्रवक्ता आलोक कुमार इस मामले को हिन्दू-मुस्लिम बना रहे हैं.

'मैं आलोक कुमार से कहना चाहूंगा, मूंह में राम बगल में छूरी, चरित्र गंदा है. शीशे के घर में रहकर पत्थर मत फेंको, और ये कहना कि मस्जिद में अवाज देकर के... 1 बजे मस्जिद में आवाज कहां से आई, भीड़ कहां से आई? पोस्टमार्टम रिपोर्ट बता रही है की मौत हॉर्ट अटैक के कारण हुई. चोट कहीं नहीं, सिर्फ एक इन्जरी, एक माथे में और दूसरा हाथ में, पूरी की पूरी फोर्स सुरक्षित , कपड़े पर कोई स्क्रेच नहीं और अश्विनी कुमार का मर्डर... वाह रे वाह...और मोदी से लेकर सब भाजपा के लोग और बंगाल चुनाव'.पप्पू यादव, जाप सुप्रीमों

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने अपने बयान में बीजेपी और जदयू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की सत्ता पक्ष की दोनों पार्टियां उनके इन आरोपों पर क्या जवाब देती हैं. बहरहाल पप्पू यादव के सवालों ने बिहार की राजनीति को एक बार फिर से गरमा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details