कटिहारःरेल प्रशासन ने इन दिनों यात्री सुविधा के साथ-साथसंस्कृति की झलक पेश करने की एक अनोखी मुहिम चलाई है. इसके तहत स्टेशन के दीवारों पर हस्तकला से तरह-तरह के चित्र उकेरे गए हैं. जिनमें कुछ चित्रमिथिला पेंटिंग को भी दर्शातेहैं. रेलवे द्वारा किए गए इस प्रयास से कटिहार स्टेशन पूरी तरह रंगीन नजर आ रहा है.
स्टेशन परिसर की दीवारों पर उकेरी गई तस्वीरेंहमारीसंस्कृति को दर्शाती है. इनमेंकई चित्र ऐसे हैं, जिसका जिक्र सुप्रसिद्ध साहित्यकार और सीमांचल के लाल फणीश्वर नाथ रेणु के किताबों में दिखता है.रेणू ने अपनी किताबों में जिक्र किया है कि किस तरह पगडंडियों से होते हुए लोग बैल गाड़ियों पर चढ़कर सफर तय करते थे.किस तरह लोग मिथिला में वर-वधू के लिए कोभरा बनाते थे. फणीश्वर नाथ रेणु ने अपने किताबों में इस बात का भी जिक्र किया है कि किस तरह छठ पूजा के समय लोग भगवान सूर्य को अर्घ्य दान करते थे.