बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक मिस्ड कॉल...और फिर प्रेमिका के सामने ही प्रेमी को दे दी दर्दनाक मौत - पुलिस की कार्रवाई

प्रेम की दुनिया का दरवाजा बनी अनजान नंबर से आयी मिस्ड कॉल ने नई कहानी को जन्म दे दिया. इसके बाद जब मोहब्बत परवान चढ़ी, तो उसका अंत भी बेहद दर्दनाक हुआ.

Painful end of love in katihar

By

Published : Jul 8, 2019, 11:49 PM IST

कटिहार: जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के धर्मगंज गांव में जो कुछ हुआ, वो दिल को दहला देने वाला है. मिस्ड कॉल से शुरू हुई अनजान मोहब्बत का ऐसा अंत होगा, ये शायद ही किसी ने सोचा होगा. यहां प्रेमी युवक की पहले तो जमकर पिटाई की गई. इस पिटाई के बाद घायल युवक ने जैसे ही पानी मांगा, तो लोगों ने उसे मौत दे दी.

इस पूरे मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन जो कोई भी मृतक के साथ हुई इस ह्रदयविदारक घटना को सुन रहा है, वो इसे मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात बता रहा है.

एक मिस्ड कॉल ने दी मौत को दावत
बिहार के पूर्णिया का रहने वाले बीस वर्षीय ताला मराण्डी को उसके मोबाइल फोन पर एक दिन किसी का मिस्ड कॉल आया. ताला ने जब कॉल बैक किया तो दूसरी ओर से किसी महिला की आवाज आयी. बातचीत में पता चला कि महिला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के किसी गांव की रहने वाली है. फिर दोनों में बातचीत शुरू हो गई और दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे.

कुछ यूं पीटा गया युवक

सजने लगे ख्वाब
दोनों प्रेमी-प्रेमिका चोरी-छिपे मिलने लगे और अलग दुनिया बसाने के ख्याल बुनने लगे. हर रोज प्रेमी ताला अपनी गांव की महिला को घंटों बात करता. इस बाबत महिला ने ताला को मिलने के लिए बुलाया.

ये बड़ा ट्विस्ट
इस प्रेम कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट ये रहा कि ताला, जिस लड़की से प्रेम करता था. असल में वो दो बच्चों की मां है. वहीं, महिला से मिलने ताला कटिहार आ पहुंचा. जैसे ही ये बात गांव वालों को पता चली, मानो तूफान आ गया. महिला का शादीशुदा होना और युवक का गांव में आने की बात लोगों को नागवार गुजरी और लोगों ने इन्हें सजा देने की ठान ली.

मिली ये सजा कि मिट गई जिंदगी
नाराज ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने युवक को पोल से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई करने लगे. जुल्म की इंतहां तो देखिए अधमरे युवक ने जब पानी मांगा, तो ग्रामीणों ने उसे जहर मिला कर पानी पिला दिया. फिर क्या था, चंद सेकेंड में उसने दम तोड़ दिया. हालांकि, इस दौरान महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकली.

मॉब लिंचिग से कम नहीं ये वारदात
युवक की जमकर पिटाई और फिर उसके बाद उसे जहर देकर मारने की ये वारदात मॉब लिंचिग की घटना से कम नहीं है. इस पूरी वारदात का वीडियो जिले में जमकर वायरल किया जा रहा है. पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर कार्रवाई की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर अन्य दोषियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details