बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर, भारी मात्रा में उपलब्ध है ऑक्सीजन सिलेंडर - कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर

कटिहार में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर डीएम ने जिलेवासियों को आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. 500 से अधिक भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. अस्पतालों में 300-400 सामान्य बेड खाली हैं.

कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर
कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर

By

Published : Apr 26, 2021, 11:22 AM IST

कटिहार:कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है. प्रतिदिन दो से तीन लाख लोग संक्रमित हो रहे हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के कारण लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना के सेकंड वेव में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें-पत्नी हुई कोरोना संक्रमित तो पति ने गला काटकर मार डाला, फिर खुद छत से कूद दे दी जान

भरे हुए सिलेंडर हैं उपलब्ध, अस्पतालों में बेड की कमी नहीं
ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. देश भर में आक्सीजन क्राइसिस के बीच बिहार के कटिहार जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है. जिला प्रशासन का दावा है कि यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. जिले में 500 से ऊपर ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए उपलब्ध हैं तथा अस्पतालों में भी बेड की कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: विधायक की लोगों से कोरोना से बचने और बचाने की अपील

'कटिहार जिले में 400 छोटे सिलेंडर जबकि टाइप डी के 114 सिलेंडर भरे हुए उपलब्ध हैं. जिले में ऑक्सीजन के तीन सप्लायर हैं. तीनों के साथ मीटिंग हुई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे. आइसोलेशन सेंटर, सीसीसी और डीसीएचसी में भी ऑक्सीजन रहित काफी संख्या में बेड उपलब्ध हैं. सिर्फ कुछ बेड हमारे यहां ऑक्यूपाइड हैं. शेष लगभग 300-400 बेड जिले में खाली हैं. प्रत्येक दिन हमलोग बेडों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.' :उदयन मिश्रा, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details