कटिहार:जिले में महानंदा नदी पर नावों की ओवरलोडिंग हादसे को निमंत्रण दे रही है. नदी के इस पार से उस पार करने के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो वह आजादी के बाद से ही पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन सवारियों की ओवरलोडिंग पर भी बेपरवाह बना हुआ है.
कटिहार: हादसे को निमंत्रण दे रहा महानंदा नदी पर नावों की ओवरलोडिंग - नावों पर ओवरलोडिंग
महानंदा नदी से शार्ट रूट और किसानों की खेती होने की वजह से यहां दिनभर लोगों का नावों से इस पार से उस पार लगा रहता है. जिससे नावों पर यात्रियों की ओवरलोडिंग हो जाती है.
नावों पर ओवरलोडिंग
जिले के दुर्गापुर नदी घाट पर भारी संख्या में नावों पर सवार होकर लोग आवागमन कर रहे हैं. महानंदा नदी के दोनों किनारों पर एक ओर कटिहार का प्राणपुर प्रखण्ड पड़ता है. वहीं, दूसरी ओर जिले का आजमनगर प्रखंड आता हैं. दोनों प्रखंडों के बीच नदी बहती है. जिला मुख्यालय से प्राणपुर होते हुए आजमनगर जाने के लिये सबसे शार्ट रूट भी दुर्गापुर घाट होकर ही जाता है. जहां नदी पार कर चंद मिनटों में आजमनगर पहुंचा जा सकता है. शार्ट रूट और किसानों की खेती होने की वजह से यहां दिनभर लोगों का नावों से इस पार से उस पार लगा रहता है. जिससे नावों पर यात्रियों की ओवरलोडिंग हो जाती है.
नावों की सवारी में काफी परेशानी
स्थानीय ग्रामीण डोमनी देवी बताती हैं कि नावों की सवारी काफी परेशानी होती है. वहीं, आजमनगर के शीतलपुर पंचायत समिति सदस्य बबलू हांसदा बताते हैं कि आजादी के बाद से ही दुर्गापुर घाट पर सरकार से पुल निर्माण की मांग की जा रही है. इसके बावजूद हालात जस के तस हैं ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.