बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अल करीम विश्वविद्यालय में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन, सब्जेक्ट और क्लास के बारे में दी गई जानकारी - Orientation Program in Katihar

अल करीम विवि के रजिस्ट्रार डॉ. आनंद प्रकाश ने बताया कि आगामी 21 जनवरी से छात्रों के क्लास शुरू करने का फैसला लिया गया हैं. इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्रों को बताया गया कि किस सब्जेक्ट के क्लास कब आयोजित किए जाएंगे.

Al Karim University
Al Karim University

By

Published : Jan 19, 2021, 3:23 PM IST

कटिहार:कोविड-19 ने आम आदमी के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था को भी बेपटरी कर डाला है. वहीं, अब वैक्सीन आने के बाद एक बार फिर से शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए तैयारियां शुरु हो गई है. कटिहार के अल करीम विवि में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को न्यूली इंट्रोड्यूस प्रोफेशनल कोर्सेस की जानकारी दी गई. साथ ही यह भी बताया गया कि किस सब्जेक्ट के क्लास कब आयोजित किए जायेंगे.

अल करीम विवि के रजिस्ट्रार डॉ. आनंद प्रकाश ने बताया कि आगामी 21 जनवरी से छात्रों के क्लास शुरू करने का फैसला लिया गया हैं. इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्रों को बताया गया कि किस सब्जेक्ट के क्लास कब और किस रूम में आयोजित किए जाएंगे.

देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें:'तेजस्वी के माता-पिता के राज में कितने नरसंहार होते थे, अपराध का क्या हाल था'

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने वर्ष-2019 से छात्रों को तालीम देना शुरू किया हैं और इससे पहले का एक बैच जारी हैं. लेकिन यह फ्रेस बैच कोरोना काल में हेल्ड कर दिया गया था, जिसे चालू किया जा रहा हैं. कोरोना के कारण जो क्लासेस में गैप हो गयी थी, उसे स्पेशल क्लासेस चलाकर पूरा करने की कोशिश की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details