कटिहार:कोविड-19 ने आम आदमी के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था को भी बेपटरी कर डाला है. वहीं, अब वैक्सीन आने के बाद एक बार फिर से शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए तैयारियां शुरु हो गई है. कटिहार के अल करीम विवि में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को न्यूली इंट्रोड्यूस प्रोफेशनल कोर्सेस की जानकारी दी गई. साथ ही यह भी बताया गया कि किस सब्जेक्ट के क्लास कब आयोजित किए जायेंगे.
अल करीम विवि के रजिस्ट्रार डॉ. आनंद प्रकाश ने बताया कि आगामी 21 जनवरी से छात्रों के क्लास शुरू करने का फैसला लिया गया हैं. इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्रों को बताया गया कि किस सब्जेक्ट के क्लास कब और किस रूम में आयोजित किए जाएंगे.