कटिहार: दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एडीप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरणशिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर जिले के तीन अलग-अलग अनुमंडल बारसोई, मनिहारी और कटिहार सदर क्षेत्र में लगाया गया. जिसका उद्घाटन सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने किया.
553 लोगों को वितरित किये गये उपकरण
शिविर के माध्यम से जिले के 553 से दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र, उपकरण, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, फोल्डिंग व्हीलचेयर, कान मशीन, वाल्किंग स्टिक आदि का वितरण किया गया. जिसमें कटिहार सदर अनुमंडल क्षेत्र में 251, मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में 177 तथा बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में 125 जरूरतमंदों को उपकरण दिया गया. गौरतलब हो कि जिले के हजारों दिव्यांगजनों के पास दिव्यांग उपकरण नहीं था. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.