बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिविर लगाकर दिव्यांगजनों को निशुल्क वितरित किये गये सहायक उपकरण - organize camp

शिविर लगाकर कटिहार के दिव्यांग जनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किया गये. ताकि उन्हें भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके.

सहायक उपकरण
सहायक उपकरण

By

Published : Feb 22, 2021, 1:52 PM IST

कटिहार: दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एडीप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरणशिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर जिले के तीन अलग-अलग अनुमंडल बारसोई, मनिहारी और कटिहार सदर क्षेत्र में लगाया गया. जिसका उद्घाटन सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने किया.

553 लोगों को वितरित किये गये उपकरण
शिविर के माध्यम से जिले के 553 से दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र, उपकरण, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, फोल्डिंग व्हीलचेयर, कान मशीन, वाल्किंग स्टिक आदि का वितरण किया गया. जिसमें कटिहार सदर अनुमंडल क्षेत्र में 251, मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में 177 तथा बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में 125 जरूरतमंदों को उपकरण दिया गया. गौरतलब हो कि जिले के हजारों दिव्यांगजनों के पास दिव्यांग उपकरण नहीं था. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

ये भी पढ़ें-दिव्यांग जनों को जिलाधिकारी ने ट्राई साइकिल पर बैठाकर घुमाया

सीआरएस फंड से निशुल्क दिया गया उपकरण
इस दौरान सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि भारत सरकार का यह दिव्यांगजनों के लिए अच्छी सोच है. जो देख नहीं सकते, बोल नहीं सकते, चल नहीं सकते ऐसे लोगों के लिए शिविर लगाकर सीआरएस फंड से निशुल्क उपकरण वितरण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details