बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार जिला प्रशासन का ऐलान- 21 नवंबर तक मनिहारी में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक - मनिहारी गंगा घाट

कटिहार जिला प्रशासन ने मनिहारी गंगा स्नान को देखते हुए अहम फैसला लिया है. प्रशासन ने आने वाले 21 नवंबर तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Nov 13, 2020, 7:37 PM IST

कटिहार: कोरोनाकाल में पर्व-त्योहार मनाने को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की गई है. जिला प्रशासन ने शुक्रवार से आगामी 21 नवंबर तक मनिहारी में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन का यह निर्णय लोकआस्था के पर्व छठ पूजा और दीपावली के मद्देनजर उठाया गया है.

कटिहार डीएम कंवल तनुज ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अनहोनी की आशंका के मद्देनजर गंगा किनारे नाव और गोताखोरों को हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. मनिहारी गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालु स्न्नान को पहुंचते हैं और दूसरी ओर गंगा नदी के उस ओर झारखंड के भवन निर्माण सामग्री गिट्टी, स्टोन चिप्स समेत अन्य सामग्री मनिहारी पहुंचते हैं. इस कारण प्रशासन अलर्ट पर है.

अनहोनी की आशंका के मद्देनजर लिया गया फैसला
डीएम कंवल तनुज ने कहा कि मनिहारी से सामान बड़े-बड़े वाहनों के जरिये इलाके के दूसरे हिस्सों में भेजे जाते हैं. ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से आवागमन और हादसे की समस्या उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने बताया कि गंगा घाट पर बैरिकेडिंग, वस्त्र परिवर्तन के लिए अस्थायी घेरे निर्माण, गोताखोर, नाव, प्रशासन की ओर से घाटों पर लाइटिंग के इंतजाम समेत घाट पर साफ-सफाई के निर्देश दिये गये हैं ताकि स्नान को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details