कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में महज सात दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में मतदान के दिन नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने एड़ी-चोटी एक कर दी है. वहीं मतदाताओं को रिझाने के लिये नेता गांव की पगडंडियों से लेकर ग्रामीण चौपाल तक दस्तक दे कर जनसंपर्क कर रहे हैं. नेशनल हाइवे-31 के किनारे बसा कोढ़ा विधानसभा का इलाका राजनीति में अपना अहम स्थान रखता है. कभी दिवंगत केन्द्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक ने कोढ़ा विधानसभा सीट से किस्मत आजमाया था
प्रत्याशी डोर टू डोर कर रहे हैं जनसंपर्क
कोढ़ा ( सुरक्षित ) विधानसभा सीट से भारत जागो जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदीश प्रसाद 'पान' ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया और मतदाताओं से अपना कीमती वोट देने की अपील की. इस मौके पर भारत जागो जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदीश प्रसाद 'पान' ने बताया कि कोढ़ा विधानसभा विकास के मामले में काफी पिछड़ा है. केला, धान और मखाना की खेती के लिये पूरे इलाके का हब कहा जाने वाला कोढ़ा में किसानों की हालात दयनीय है.