बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: जगदीश प्रसाद कर रहे डोर टू डोर जनसंपर्क, वोट देने की अपील - बिहार महासमर 2020

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कटिहार में भारत जागो जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदीश प्रसाद 'पान' लगातार जनसंपर्क अभियान कर वोट देने की अपील कर रहे हैं.

etv bharat
जनसंपर्क करते जगदीश प्रसाद 'पान'.

By

Published : Nov 1, 2020, 1:30 PM IST

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में महज सात दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में मतदान के दिन नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने एड़ी-चोटी एक कर दी है. वहीं मतदाताओं को रिझाने के लिये नेता गांव की पगडंडियों से लेकर ग्रामीण चौपाल तक दस्तक दे कर जनसंपर्क कर रहे हैं. नेशनल हाइवे-31 के किनारे बसा कोढ़ा विधानसभा का इलाका राजनीति में अपना अहम स्थान रखता है. कभी दिवंगत केन्द्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक ने कोढ़ा विधानसभा सीट से किस्मत आजमाया था

प्रत्याशी डोर टू डोर कर रहे हैं जनसंपर्क
कोढ़ा ( सुरक्षित ) विधानसभा सीट से भारत जागो जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदीश प्रसाद 'पान' ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया और मतदाताओं से अपना कीमती वोट देने की अपील की. इस मौके पर भारत जागो जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदीश प्रसाद 'पान' ने बताया कि कोढ़ा विधानसभा विकास के मामले में काफी पिछड़ा है. केला, धान और मखाना की खेती के लिये पूरे इलाके का हब कहा जाने वाला कोढ़ा में किसानों की हालात दयनीय है.

किसानों को उचित मूल्य नहीं
किसान परेशान हैं कि यदि फसल उगती है तो बाजारों ने उचित मूल्य नहीं मिलता. उन्होंने बताया कि कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के जो भी लोग जनप्रतिनिधि बने विकास से उनका कोई रिश्ता नहीं रहा बल्कि कमीशनखोरी और लूटखसोट पर ज्यादा फोकस रहा. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो निश्चित ही क्षेत्र विकास में कोढ़ा विधानसभा सीट अव्वल रहेगा.

मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं नेता
कटिहार के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला काफी रोचक है, क्योंकि महागठबंधन की ओर से वर्तमान महिला विधायक पूनम कुमारी को दोबारा मैदान में उतारा है, जबकि एनडीए में भाजपा इलाके के पूर्व दिवंगत विधायक महेश पासवान की बेवा कविता पासवान को मैदान में उतारा है, जबकि इस दोनों के बीच जदयू के पूर्व महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद 'पान' मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details