बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: 7 विधानसभा क्षेत्रों में सिर्फ 7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 20 अक्टूबर है अंतिम तिथि - कटिहार समाचार

कटिहार जिले में नामांकन के पांचवें दिन सिर्फ दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिले में नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को निर्धारित की गई है.

etv bharat
7 निर्दलीय प्रत्याशियों ने कराया नामांकन.

By

Published : Oct 18, 2020, 3:25 PM IST

कटिहार: जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं, जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है और यह 20 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन के पांचवे दिन सिर्फ दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमें एक उम्मीदवार प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र तथा दूसरा कदवा विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्चा दाखिल किया.

निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
पांचवें दिन नामांकन कराने वालो में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह उप विकास आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं कदवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री हिमराज सिंह ने बारसोई अनुमंडल में नामांकन कराया.

देखें रिपोर्ट.

आपको बता दें इससे पहले कटिहार विधानसभा क्षेत्र के लिए दो निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद कलामुद्दीन और अशोक भगत ने नामांकन कराया है. वहीं मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शोभा सोरेन तथा कदवा विधानसभा क्षेत्र के लिए सज्जन कुमार ने नामांकन कराया है, तो प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार दिवाकर ने नामजद की का पर्चा दाखिल किया है.

इसे भी पढ़ें:-लालू के बिना चुनाव में उतरेगी RJD, फुलवरिया गांव के लोग बोले- लालू हमारे भगवान, जल्द आएंगे बाहर

राजवंशी समाज की करीब दो लाख है आबादी
प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने के बाद अजय सिंह ने बताया कि कटिहार में राजवंशी समाज का करीब दो लाख की आबादी है और प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 हजार की आबादी है. अगर जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं तो सबसे पहले राजवंशी समाज को एसटी का दर्जा दिलाएंगे. साथ ही किसानों की समस्या को दूर करेंगे.

उन्होंने बताया कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में इतनी आबादी होने के बाद भी किसी बड़े दल ने राजवंशी समाज के किसी प्रत्याशी को उम्मीदवार नहीं बनाया, जिसके बाद बैठक करने के बाद निर्णय लिया गया और आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details