कटिहार: जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं, जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है और यह 20 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन के पांचवे दिन सिर्फ दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमें एक उम्मीदवार प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र तथा दूसरा कदवा विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्चा दाखिल किया.
निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
पांचवें दिन नामांकन कराने वालो में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह उप विकास आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं कदवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री हिमराज सिंह ने बारसोई अनुमंडल में नामांकन कराया.
आपको बता दें इससे पहले कटिहार विधानसभा क्षेत्र के लिए दो निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद कलामुद्दीन और अशोक भगत ने नामांकन कराया है. वहीं मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शोभा सोरेन तथा कदवा विधानसभा क्षेत्र के लिए सज्जन कुमार ने नामांकन कराया है, तो प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार दिवाकर ने नामजद की का पर्चा दाखिल किया है.