बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर ठेकेदार को गोलियों से भूना, मौत - One person killed by firing in Katihar

कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर बेखौफ बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े कार सवार को गोलियों से भून दिया. इससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान ठेकेदार अभिषेक के रूप में हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

one person died due to firing in katihar
one person died due to firing in katihar

By

Published : Feb 14, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 1:03 AM IST

कटिहार:जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. इन अपराधियों को पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है. ताजा मामला कुर्सेला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-31 का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े कार सवार को गोलियों से भून दिया. जिससे ठेकेदार अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- शराब तस्कर अजित खलीला को हरियाणा से उठा लाई बिहार पुलिस, आरोपी से होगी पूछताछ

हालांकि गाड़ी में बैठ अन्य लोग और ड्राइवर मौके से फरार हो गये. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

पूर्णिया से नौगछिया की ओर जा रही थी कार
बताया जा रहा है कि कुछ लोग कार में सवार हो कर पूर्णिया से नौगछिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एनएच-31 पर उसके कार पर फायरिंग कर दी. इससे कार में आगे की ओर बैठे व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, कार पर डॉक्टर के स्टिकर लगे हैं और गाड़ी का नंबर प्लेट पूर्णिया का बताया जा रहा है.

अमरकान्त झा, एसडीपीओ, कटिहार सदर

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने पर कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक अभिषेक ठीकेदार थे. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

Last Updated : Feb 15, 2021, 1:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details