कटिहार:जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. इन अपराधियों को पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है. ताजा मामला कुर्सेला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-31 का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े कार सवार को गोलियों से भून दिया. जिससे ठेकेदार अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- शराब तस्कर अजित खलीला को हरियाणा से उठा लाई बिहार पुलिस, आरोपी से होगी पूछताछ
हालांकि गाड़ी में बैठ अन्य लोग और ड्राइवर मौके से फरार हो गये. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
पूर्णिया से नौगछिया की ओर जा रही थी कार
बताया जा रहा है कि कुछ लोग कार में सवार हो कर पूर्णिया से नौगछिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एनएच-31 पर उसके कार पर फायरिंग कर दी. इससे कार में आगे की ओर बैठे व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, कार पर डॉक्टर के स्टिकर लगे हैं और गाड़ी का नंबर प्लेट पूर्णिया का बताया जा रहा है.
अमरकान्त झा, एसडीपीओ, कटिहार सदर जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने पर कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक अभिषेक ठीकेदार थे. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.