कटिहार: मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को पिकअप ने रौंद दिया. पिकअप की चपेट में आए युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग की है. पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र का है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रदीप कुमार सिंह को पिकअप ने रौंद दिया. इस घटना में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.