बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, 2 की हालत नाजुक - कटिहार सड़क हादसे में एक की मौत

कटिहार में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां दो बेलगाम बाइकों की आमने-सामने की भिडंत में एक युवक की जान चली गई. इस हादसे में 2 व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए.

सड़क हादसे में एक की मौत, 2 घायल
सड़क हादसे में एक की मौत, 2 घायल

By

Published : Apr 30, 2021, 2:48 PM IST

कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में तेज रफ्तार का कहरथमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार का है. जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में घटनास्थल पर ही एक युवक की जान चली गयी. जबकि बाइक सवार दो अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: सड़क हादसे में चाचा की मौत, भतीजा घायल

घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया
यह घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में घटी. छींटाबाड़ी चौक के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत हो गई. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब स्थानीय चन्द्रमा चौक निवासी विक्की मंडल बाइक से निकला था. इसी दौरान दूसरी ओर से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर ही विक्की कुमार की मौत हो गयी.

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें-भोजपुर: कंटेनर और पिकअप वैन में टक्कर, एक घायल

घायलों की हालत नाजुक
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा प्रतीत होता है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details