कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में तेज रफ्तार का कहरथमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार का है. जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में घटनास्थल पर ही एक युवक की जान चली गयी. जबकि बाइक सवार दो अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: सड़क हादसे में चाचा की मौत, भतीजा घायल
घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया
यह घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में घटी. छींटाबाड़ी चौक के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत हो गई. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब स्थानीय चन्द्रमा चौक निवासी विक्की मंडल बाइक से निकला था. इसी दौरान दूसरी ओर से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर ही विक्की कुमार की मौत हो गयी.