कटिहारः जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के कजरा सिरंडा गांव में जमीन विवाद सुलझाने के लिए बुलाए गए पंचायत में दोनों पक्ष भिड़ गए. इस दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि कई घायल हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लोकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया है.
पटनाः पंचायत के दौरान भिड़ गए दोनों पक्ष, हिंसक झड़प में 1 की मौत - Katihar news
प्राणपुर थाना क्षेत्र के कजरा सिरंडा गांव में पंचायत के दौरान दोनों पक्ष भिड़ गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. मामले में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई. एक को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जाता है पिछले कुछ महीने से मृतक का गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बीती रात विवाद को सुलझाने को लेकर पंचायत बैठाई गई. उस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई. उसी में एक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया.
मामले में एक गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पुराने विवाद को सुलझाने को लेकर बैठी पंचायत में दोनों पक्ष भिड़ गए. इस दौरान हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.