कटिहारः जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र का है. यहां ऑटो और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान तनवीर आलम के रूप में हुई है.
पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 31 पर गोंड़वाड़ा गांव के पास बेलगाम ट्रक ने पीछे से ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोढ़ा में भर्ती कराया गया. यहां तनवीर आलम की मौत हो गई. वहीं एक अन्य की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.