बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर करता था ब्लैकमेल, चढ़ा पुलिस के हत्थे - कटिहार समाचार

आरोपी युवक गांव की महिलाओं की अंतरंग तस्वीरें भी निकाला करता था, जिसके बाद वो उनसे संपर्क कर फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव डालता था. इसी दौरान कई महिलाएं अपनी न्यूड तस्वीर को देखकर उसके झांसे में आ जाती थी.

साइबर अपराध
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2020, 2:55 PM IST

कटिहार: जिले में डंडखोरा थाना पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश राम के रूप में हुई है. दरअसल, आरोपी युवक महिलाओं की फोटो को एडिट कर उनको ब्लैकमेल किया करता था.

तस्वीरें को करता था वायरल
बताया जाता है कि आरोपी युवक गणेश राम पहले किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाता था, जिसके बाद वो गांव की महिलाओं को उसमें एड कर उनकी प्रोफाइल से पिक्चर निकाल लिया करता था. तस्वीरें को निकाल कर वो उसे किसी एप के माध्यम से एडिट कर उसमें महिलाओं के अंतरंग तस्वीरें लगा दिया करता था, जिसके बाद वो महिलाओं को वो तस्वीर दिखाकर ब्लैकमेल किया करता था.

आरोपी युवक गणेश राम

महिलाओं को करता था फिजिकल टार्चर
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक गांव की महिलाओं की अंतरंग तस्वीरें भी निकाला करता था, जिसके बाद वो उनसे संपर्क कर फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव डालता था. इसी दौरान कई महिलाएं अपनी न्यूड तस्वीर को देखकर उसके झांसे में आ जाती थी. वहीं, अगर महिलाएं उसकी बात नहीं मानती थी तो वो उस तस्वीर को विभिन्न सोशल साइट पर डालकर उसे वायरल कर दिया करता था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास
इस बाबत डंडखोरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details