बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस के उड़े होश... देसी बदमाश के पास 'MADE IN USA' पिस्टल - बिहार की खबरें

कटिहार पुलिस ने मेड इन यूएसए पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

arrest
arrest

By

Published : Sep 17, 2021, 10:57 PM IST

कटिहार. बिहार के कटिहार में पुलिस ( Katihar Police ) ने वारदात की साजिश रच रहे एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरोपी के पास से मिली पिस्टल 'मेड इन यूएसए' (MADE IN USA) है.

जानकारी के अनुसार, सहायक थाना ( Sahayak Police Station ) पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश पिस्टल के साथ किसी वारदात की साजिश रच रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त बदमाश को पूछताछ के लिए रोका. इसी दौरान बदमाश भागने लगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- VIDEO : दिन में बाइक से रेकी... रात में कार से निकलती है चोरों की ये फैमिली

इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने बदमाश को दौड़ाकर पकड़ा. जब बदमाश की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास मेड इन यूएसए की मुहर लगा एक पिस्टल और कारतूस मिले. इस पर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं पिस्टल पर 'मेड इन यूएसए' की मुहर देखकर पुलिस वाले भी आश्चर्य चकित रह गये. अब पुलिस पिस्टल की जांच कर रही है. साथ पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि युवक के पास यूएस का पिस्टल कैसे आया और वह किस तरह की वारदात को अंजाम देने वाला था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: कुछ इस तरह मिली छेड़खानी करने की सजा, वह चिल्लाता रहा, लाठी बरसती रही

वहीं गिरफ्तार शख्स कटिहार जिले के सहायक थाना क्षेत्र के ही तेजाटोला के रहने वाला बताया जा रह है. गिरफ्तार युवक का नाम गुड्डू कुमार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details