बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में अपराधियों का तांडव, संतोषी चौक के पास वृद्ध की गोली मारकर हत्या - नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया

कटिहार के संतोषी चौक के पास बेखौफ अपराधियों द्वारा एक (Old Man Shot Dead At Katihar) वृद्ध की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर..

कटिहार में वृद्ध की गोली मारकर हत्या
कटिहार में वृद्ध की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 31, 2021, 8:18 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में (Crime In Katihar) अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. आए दिन हत्या और लूट जैसी वारदात को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम देते नजर आते हैं. ताजा मामला जिले के संतोषी चौक के पास का है. जहां, देर रात अपराधियों ने (Old Man Shot Dead At Katihar) एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक लॉन्ड्री की दुकान चलाता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-पटना में कारोबारी से 5 लाख की लूट, दो थानों के बीच घंटों तक उलझा रहा पीड़ित

पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक इलाके की है. जहां, देर रात अज्ञात अपराधियों ने वृद्ध को गोली मार दी. आनन-फानन में परिजनों द्वारा पीड़ित को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त मनोज रजक के रूप में हुई है, जो लॉन्ड्री की दुकान चलाता था. बताया जाता है कि यह वारदात उस समय हुई जब देर रात पीड़ित अपने घर के गेट पर निकला था कि, अचानक हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-VIDEO : देखिए कैसे पिस्टल की नोक पर बेगूसराय में दुकानदार से 60 हजार की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

वहीं, मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि, पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details