कटिहार:जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. आपसी विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि एक की जान चली गई. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
कटिहार: पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या, FIR दर्ज - डंडखोरा थाना क्षेत्र के रगैली गांव
कटिहार के गांव में महज तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
मामला जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के रगैली गांव का है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग खेत से वापस घर की ओर लौट रहे थे. तभी आरोपियों ने पहले उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिराया और फिर लात-घूसों की बरसात कर दी. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले जाने लगे लेकिन, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
परिजनों ने की थाने में शिकायत
बताया जाता है कि मृतक का अपने पड़ोसी श्याम लाल शर्मा से पूर्व से विवाद चला आ रहा था. इसी दौरान मृतक बैजनाथ मंडल का श्यामलाल शर्मा से सामना हो गया. जिसमें दोनों में बहस शुरू हो गयी जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. मृतक के पुत्र सोनू कुमार की मानें तो आरोपियों ने उसके पिता के सिर पर जोर से मारा जिससे वह मौके बुरी तरह घायल हो गए. डंडखोरा थाना पुलिस ने बताया कि घटना के बाबत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है.