कटिहार: मनसाही थाना क्षेत्र के लावा कुंडी मैरा गांव के पास तेल व्यापारी की अज्ञात अपराधियों ने निर्मम हत्याकर लाश को मक्के के खेत में फेंक दिया गया. मृतक की पहचान सहजा पंचायत निवासी मो. सुल्तान के रूप में हुई.
तेल व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या, मक्के के खेत में मिला शव - Murder in Manasahi
मनसाही थाना क्षेत्र के लावा कुंडी मैरा गांव के पास तेल व्यापारी की अज्ञात अपराधियों ने निर्मम हत्याकर लाश को मक्के के खेत में फेंक दिया गया. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, उसकी बाइक भी घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बरामद की.
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मृतक व्यापारी डीजल बेचने का काम करता था और क्षेत्र में उसका कई किसानों के पास बकाया भी था. उसी बकाया राशि की वसूल करने के लिए शनिवार की शाम 4 बजे के आसपास वह घर से निकला था और देर शाम तक घर नहीं लौटा. जिसके बाद उनलोगों ने सुल्तान की खोजबीन शुरू की. रविवार सुबह उसका शव मैरा बहियार से बरामद हुआ.
घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर मिली बाइक
घटना की सूचना के बाद मनसाही पुलिस घटनास्थल पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृतक व्यापारी के मोटरसाइकिल भी घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर बरामद किया. इस संबंध में मृतक के बड़े भाई मो. लुकमान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.