कटिहार: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या और हाईवे पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी मो. नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है. कई थानों की पुलिस को इस अपराधी की तलाश थी.
बता दें कि मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी नौशाद अपने घर आया है. सूचना के बाद पुलिस टीम गठित कर नौशाद के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप
बताया जा रहा है कि 27 नवंबर 2018 को SH-77 पोठिया से फलका जाने वाले मेन रोड पर बंधन बैंक के माइक्रो फाइनेंसकर्मी मुकेश कुमार और अन्य दो फाइनेंसकर्मी से कुख्यात मो. नौशाद अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर 68 हजार रुपये लूट लिए और गोली मार दी. गोली लगने से फाइनेंसकर्मी मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद इस घटना में पुलिस प्राथमिक अभियुक्त मो. नौशाद की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नौशाद के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
अपराधी ने किया अपनी संलिप्तता स्वीकार
इस मामले की जानकारी देते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कटिहार एसडीपीओ अमरकांत झा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसमें पोठिया ओपी प्रभारी, कोढ़ा थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी कोढ़ा में कुख्यात नौशाद के घर पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने मुकेश कुमार हत्याकांड सहित मुफस्सिल थाना में अन्य दो कांड और बरारी थाना कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.