बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: लेगज ढुलाई पर 30 प्रतिशत तक की छूट, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने की घोषणा

कटिहार रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि रेलवे ने कम मात्रा में सामानों पर तीस प्रतिशत तक छूट देने का निर्णय किया हैं. उन्होंने बताया कि पीस-मील पार्सल वैनों और इंट्रीग्रेटेड पार्सल ट्रेनों के लिये नियमानुसार वसूल किये जाने वाले लागू स्तर पर छूट दी जा सकती हैं

कटिहार
कटिहार

By

Published : Nov 1, 2020, 2:57 AM IST

कटिहार:पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कम मात्रा लगेज ढुलाई के लिए 30 प्रतिशत तक की विशेष छूट देने का ऐलान किया है. छूट के बारे में फैसला लेने का अधिकार प्रत्येक जोनल रेलवे के प्रधान वाणिज्यिक प्रबंधकों को जारी कर दिया गया है. रेलवे के इस घोषणा के बाद पार्सल ट्रेनों के जरिये तेजी और सुरक्षित तरीके से छोटे और मध्यम व्यापारी भी लेगज की बुकिंग करा सकेंगे. रेलवे की इस पहल के बाद इलाके के छोटे और मध्यम व्यपारियों में खुशी की लहर है.

'31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी छूट'
कटिहार रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि रेलवे ने कम मात्रा में सामानों पर तीस प्रतिशत तक छूट देने का निर्णय किया हैं. उन्होंने बताया कि पीस-मील पार्सल वैनों और इंट्रीग्रेटेड पार्सल ट्रेनों के लिये नियमानुसार वसूल किये जाने वाले लागू स्तर पर छूट दी जा सकती हैं. यह छूट सभी आंतरिक और अंतर रेलवे ट्रेनों के लिये दी जा सकती हैं. लेकिन लगेज बुकिंग के दरों में कोई छूट नहीं दी जाएगी.

विवेकानंद द्विवेदी, रेलवे अघिकारी

'अधिकतम तीस प्रतिशत तक छूट'
विवेकानंद द्विवेदी ने कहा कहा कि छूट प्रारंभिक तौर पर 31 मार्च तक लागू रहेगी. इसके बाद संबंधित सीसीएम छूट को बढ़ाने अथवा छूट में पूरी तरह से कटौती कराने का फैसला ले सकते हैं. अग्रिम बुकिंग की भी डिमांड होने पर अधिकतम तीस प्रतिशत तक छूट दी जा सकती हैं. गौरतलब है कि यातायात के आसान और आकर्षक नये प्रवाह के जरिये सामानों की ढुलाई के रेलवे ने व्यापारियों की सुविधा देने के लिए यह कदम उठाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details