बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: 7 विस सीटों पर 117 उम्मीदवार, 11 का नॉमिनेशन रद्द - बिहार महासमर 2020

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. कटिहार की 7 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होना है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Oct 21, 2020, 9:04 PM IST

कटिहार:तीसरे चरण के चुनाव को लेकर कटिहार के सभी 7 विधानसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 7 विधानसभा सीटों से कुल 117 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. 21 को नामांकन की संविक्षा की गई. जिसके बाद 11 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है.

बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन वापस करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है. संविक्षा में सबसे ज्यादा बरारी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का नाम हैं. जहां से उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं तीन उम्मीदवार मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के हैं. एक-एक उम्मीदवार प्राणपुर और बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं.

रद्द किए गए उम्मीदवारों के नाम

  • बलरामपुर विधानसभा- जफर इकबाल, द प्लुरल पार्टी
  • प्राणपुर विधानसभा- अफसार आलम, निर्दलीय
  • बरारी विधानसभा- सुबोध कुमार, जनता पार्टी
    अब्दुर रहमान, एस डी पी आई
    लीपक कुमार पंडित, निर्दलीय
    गोकुल कुमार यादव, निर्दलीय
    मोहम्मद तसलीम अख्तर, निर्दलीय
    राजकिशोर यादव, निर्दलीय
  • मनिहारी विधानसभा- गीता किस्कू, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी
    अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, निर्दलीय
    अरुण उरांव, पीपीआईडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details