कटिहार:कटिहार जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर सहजा पंचायत के हावर गांव में लोग मुआवजे की राशि नहीं मिलने से परेशान हैं. बताया जाता है कि जिन लोगों ने नजराना दिया सिर्फ उन्हें हीं मुआवजे की राशि भुगतान की गई है. ऐसे में जिन लोगों के घरों में अभी भी बाढ़ का पानी लगा है, उन्हें अभी तक राशि नहीं मिली है. वहीं, जिन लोगों के घरों में पानी घुसा भी नहीं था, उन्हें मुआवजे की राशि मिल चुकी है.
मुआवजा नहीं मिलने पर परेशान लोग जलप्रलय से तबाही
बीते दिनों नेपाल से आये 'जलप्रलय' ने इलाके में काफी तबाही मचायी थी. खेत-खलिहान समेत आशियाने तक में बाढ़ के पानी ने क्षति पहुंचायी थी. थोड़े दिन बाद गाँव से धीरे-धीरे पानी तो सड़क गया, लेकिन अब भी निचले इलाके में जलजमाव हैं. इससे तत्काल खेती प्रभावित बना हुआ है. बावजूद इसके बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिलने की वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
सिर्फ नजराना देने वाले को मुआवजा
स्थानीय ग्रामीण बाबर बताते हैं कि जो भी लोग बाढ़ सहायता की 6 हजार रुपये की राशि से 1 हजार रुपये देने की बात करता है उसे मुआवजा नसीब हो पा रहा है. वहीं जिसने मुखिया समिति सदस्य को नजराना देने से इंकार कर दिया उसे मुआवजा से वंचित कर दिया गया.
स्थानीय ग्रामीण अबुल कलाम आजाद बताते हैं कि बाढ़ मुआवजे में काफी धाँधली हो रही है. 'जो दिया वह पाया और जो नहीं दिया तो वह नहीं पाया' वाला हाल है. रिलिफ लिस्ट में नाम उसी का चढ़ता है, जो नजराना देता है.
क्या कहती हैं जिला पदाधिकारी?
इस मामले पर जिला पदाधिकारी पूनम बताती हैं कि पूरी लिस्ट तैयार है और सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है. पीड़ितों के खातों में सीधे पैसा जा रहा है. इसके बाद फिर भी कोई फ्लड रिलिफ के नाम पर नजराना की बात करता है, तो इसकी सुचना जिला प्रशासन को दें.