कटिहार: जिले में तीन दिन पहले नदी से बरामद युवती के शव के कातिलों का अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने पहचान के लिये 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखने के बाद उसे डिस्पोज कर दिया है. कटिहार पुलिस को आशंका हैं कि आरोपियों ने पहले पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और फिर बेरहमी से पीड़िता की हत्या कर नदी में शव को फेंक दिया. फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया और आस-पास के जिलों से सम्पर्क स्थापित कर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
कटिहार में 3 दिन पहले मिली थी युवती की लाश, अब तक नहीं मिल सका कोई सुराग
कटिहार में तीन दिन पहले बरामद हुए युवति के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. वहीं, पुलिस की ओर से 72 घंटे बीतने के बाद युवति के शव को डिस्पोज कर दिया गया है.
नदी से बरामद हआ शव
बताया जा रहा है कि पूरी घटना जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र की है. जहां तीन दिन पहले लावारिश हालात में नदी में एक युवती के शव को पानी में तैरते हुए देखा गया. इसके बाद शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. आनन- फानन में स्थानीय पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार शिनाख्त या दावा के लिये अज्ञात शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है.
जांच में जुटी पुलिस
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पीड़िता की शिनाख्त नहीं होने से शव को डिस्पोज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या पीड़िता के गले पर चाकुओं से वारकर हत्या किया गया प्रतीत हो रहा हैं. आशंका है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को नदी में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि आशंका है कि यह शव आस-पास के जिलों से पानी में बहकर इस इलाके में पहुंच गया है. बहरहाल पुलिस सोशल मीडिया और आस-पास के जिलों से संपर्क कर छानबीन में जुटी हुई है.