बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: हत्या के चार दिनों बाद भी दोषियो पर नहीं हुई कार्रवाई, रहस्य बना दिनेश हत्याकांड - अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

पूरी घटना जिले के फलका थाना क्षेत्र दरमाही गांव की है. जहां अज्ञात बदमाशों ने पंचायत सचिव जगरनाथ साह के पुत्र दिनेश साह को गोलियों से भून डाला और फरार हो गए. गांव में हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी.

हत्या के चार दिनों बाद भी दोषियो पर नहीं हो रही कार्रवाई

By

Published : Sep 22, 2019, 4:51 PM IST

कटिहार: जिले में मर्डर के चार दिन गुजर जाने के बाद भी दिनेश हत्याकांड का रहस्य नहीं सुलझ पाया है. पुलिस अधिकारी से लेकर परिजन तक को समझ नहीं आ रहा कि आखिर इस वारदात को किसने अंजाम दिया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगा लिया जाएगा.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दरअसल, पूरी घटना जिले के फलका थाना क्षेत्र दरमाही गांव की है. जहां अज्ञात बदमाशों ने पंचायत सचिव जगरनाथ साह के पुत्र दिनेश साह को गोलियों से भून डाला और फरार हो गए. गांव मे हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं हत्या के बाद से गांव मे मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हत्या के चार दिनों बाद भी दोषियो पर नहीं हो रही कार्रवाई

अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
हत्या किसने और क्यों की इस मामले का खुलासा नहीं हो पा रहा है. परिजन बताते हैं कि दिनेश के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह घर से बाहर चला गया. वहीं थोड़ी देर बाद खबर आयी कि दिनेश को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उसके परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. फिर आखिर किसने और क्यों गोली मारी इस बात का पता नहीं चल पा रहा है.

सदर एसडीपीओ अनिल कुमार

कॉल डिटेल निकाली गई
कटिहार के सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि जांच में अभी दो-तीन दिनों का वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि यह प्रेम संबंध में हत्या का मामला लग रहा है. छानबीन के लिये मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाले गये हैं. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि जो भी इस घटना में संलिप्त होंगे उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details