बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी के निखिल बोले- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मतदाता सीखाएगी सबक - NDA

कटिहार लोकसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी शुरू हो गया है. बीजेपी के निखिल कुमार चौधरी और कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने अपनी अपनी जीत दावा किया.

निखिल कुमार चौधरी और तारिक अनवर का बयान

By

Published : Mar 10, 2019, 9:15 AM IST

कटिहार: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गया है. सीमांचल क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण लोकसभा सीट कटिहार को माना जाता है. इस सीट को लेकर का बयानबाजी शुरू हो गया है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री तारिक अनवर ने बीजेपी के पांच साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया. वहीं, बीजेपी से पूर्व मंत्री निखिल कुमार चौधरी ने तारिक अनवर के कार्यकाल को विकासहीन बताया.

तारिक अनवर ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बीते पांच साल में पूरी तरह से विफल रहा. विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम किया है. हालही में हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मुँह की खानी पड़ी हैं. मतदाताओं ने एक झटके में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंका है. उसी तरह इस लोकसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा ही साफ हो जायेगा.

वहीं, निखिल कुमार चौधरी ने कहा कि तारिक अनवर का कार्यकाल विकासहीन रहा हैं. पांच सालों के दौरान उन्होंने कटिहार में कुछ विकास नहीं किया है. जो जनता याद रख सकें. इस लोकसभा चुनाव में मतदाता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी.

निखिल कुमार चौधरी और तारिक अनवर का बयान

महागठबंधन में सीटों का पेच फंसा
एनडीए और महागठबंधन लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गया है. एनडीए ने बिहार में अपनी सीटों की साझेदारी के घोषणा कर चुका है. लेकिन महागठबंधन में सीटों का पेच का मामला अभी तक सुलझ नहीं सका है. महागठबंधन के नेता जल्द ही इसे सुलझाने का दावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details