बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: RJD का अभिनंदन समारोह, कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुटने की अपील - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजद जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर संगठन का विस्तार किया गया है. जिन लोगों को नई जिम्मेदारी दी गई हैं, उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jun 15, 2020, 9:12 PM IST

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. सभी राजनैतिक दल अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. कोई वर्चुअल रैली के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को संगठित कर रहा है, तो कोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कार्यकर्ताओं से संवाद में जुटा है. इसी क्रम में आरजेडी ने जिला स्तर की सभी प्रकोष्ठों की नई जिम्मेदारी प्राप्त कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया.

आरजेडी का अभिनंदन समारोह

मौके पर राजद जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर संगठन का विस्तार किया गया है. जिन लोगों को नई जिम्मेदारी दी गई हैं, उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है.

आरजेडी के लिए परीक्षा की घड़ी
अब्दुल गनी ने आगे बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं में ठीक से जान-पहचान स्थापित हो सके, इसलिए जिलास्तरीय सभा बुलाई गई है. मौके पर नवनिर्वाचित किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि आने वाला समय आरजेडी के लिए परीक्षा की घड़ी है. विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल हों, इसलिए हमलोग अभी से जुट गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फिलहाल एक सीट पर राजद का कब्जा
कटिहार जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. जिसमें वर्तमान में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा तीन, बीजेपी के पास दो, सीपीआई (एमएल) के पास एक और राष्ट्रीय जनता दल के पास एक सीट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details