बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंकों में लगी भीड़ को कम करने के लिए लागू की गई नई व्यवस्था, ग्राहकों को लेना होगा टोकन

जन धन योजना के तहत बैंक से पैसे निकासी के लिए लगी भीड़ को कम करने के लिए प्रशासन ने शाखा स्तर पर सभी ग्राहकों के लिए टोकन की व्यवस्था की है.

katihar
katihar

By

Published : Apr 17, 2020, 7:24 PM IST

कटिहार: देश में फैले कोरोना माहामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लाॅकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दी है. सभी राज्यों में इस लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. कटिहार जिला प्रशासन ने इस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कई एहतियातन कदम उठाए हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी जन धन योजना वाले गरीब लोगों के खाते में 1,500 देने का ऐलान किया था जिसके बाद सभी खाता धारी के खाते में पैसे भी आ गए और लोग पैसे निकालने के लिए बैंकों के बाहर लंबी कतार लगाए हुए रहते हैं. इस दौरान लोगों की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी बैंककर्मियों के साथ बैठक की और निर्देश दिया कि बैंक से पैसे निकालने वाले लोगों को सामाजिक दूरी का पालन कराना आवश्यक है.

प्रशासन ने दिए निर्देश
बैंकों के बाहर एक समय पर लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने खाता संख्या के अंतिम नंबर के आधार पर ग्राहकों को पैसे निकालने की अनुमति दी है. जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार सोमवार से इस नियम का पालन करना सुनिश्चित किया गया है और जो भी इस नियम का पालन नहीं करेंगे उस पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

पैसे निकासी के लिए टोकन की व्यवस्था
इतना ही नहीं जिला अधिकारी ने सभी बैंक कर्मियों को निर्देश दिया है कि शाखा स्तर पर सभी ग्राहकों को पैसे निकासी हेतु टोकन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए 1 मीटर पर गोल चक्र बनाया जाए. साथ हीं बैंक के मुख्य शाखा पर बैनर लगाने और लाउड स्पीकर के माध्यम से गांव-गांव में माइकिंग कराने का भी निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details