बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में गरजे नीतीश, रामविलास बोले- शिवानंद तिवारी ने लालू पर किया था केस - politics of bihar

सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कटिहार की जनता को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

नीतीश कुमार

By

Published : Apr 12, 2019, 6:05 PM IST

कटिहार: सीएम नीतीश कुमार जिले में एनडीए उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मंच पर मौजूद रहे. तीनों ने जनता से दुलाल को वोट करने की अपील की.

जिले के राजेन्द्र स्टेडियम पहुंचे केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में 13 साल की नीतीश सरकार ने विकास ही विकास किया है. नीतीश सरकार में गली-गली में पक्की सड़कें बनवा दी गई हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में 2022 तक कोई भी गरीब नहीं रहेगा. मैंने केंद्र में रहते हुए 2 रुपये प्रति किलो गेंहू और 3 रुपये प्रति किलो चावल देने का काम किया है.

कटिहार में एनडीए की चुनावी जनसभा

महागठबंधन पर निशाना
महागठबंधन के लगाए जा रहे आरोपों का खंडन करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर का दिया हुआ आरक्षण कोई भी खत्म नहीं कर सकता. राजद सुप्रीमो लालू पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा लालू को नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने जेल में नहीं भेजा. बल्कि उन्हीं के पार्टी के शिवानंद तिवारी ने केस किया है.

क्या बोले डिप्टी सीएम
वहीं, सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 साल से भारत के प्रधानमंत्री हैं और नीतीश कुमार जी पिछले 13 वर्षों से बिहार में मुख्यमंत्री हैं. दोनों ने मिलकर बिहार का नाम रोशन किया है. आज केंद्र सरकार के द्वारा बिहार सरकार को विशेष सुविधा दे रही है. दो हजार करोड़ की लागत से गंगा पर मनिहारी से साहेबगंज के बीच पुल निर्माण का कार्य बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी.

अंत में सीएम नीतीश ने किया संबोधन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा 13 साल से बिहार की सेवा कर रहा हूं. आपकी सेवा ही मेरा धर्म है. अपने विकास कार्यों को गिनाते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद को वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री ने भाषण के अंत में अपने 13 साल की मजदूरी मांगते हुए कटिहार के जनता से यह अपील करता हूं कि मजदूरी के रूप में एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी को भारी बहुमत से विजय बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details