बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - ट्रेन से कटकर मौत

बारसोई रेलवे जंक्शन से छह किलोमीटर दूर संजयग्राम स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने से लोगों में खलबली मच गयी. मौके पर पहुंची बारसोई रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की. शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी हैं.

Barsoi Rail Police
Barsoi Rail Police

By

Published : Mar 21, 2020, 5:58 PM IST

कटिहार: जिले के बारसोई रेलवे जंक्शन से छह किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई. रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

अब तक शव की शिनाख्त नहीं
पूरा मामला बारसोई रेलवे जंक्शन से छह किलोमीटर दूर संजयग्राम स्टेशन के पास का है. यहां रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने से लोगों में खलबली मच गयी. मौके पर पहुंची बारसोई रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की. शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शुरुआती जांच में लग रहा आत्महत्या का मामला
पूरे मामले में बारसोई रेल थाना के एएसआई मो.नासिर ने बताया कि शीतलपुर गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक युवक रेल से कट गया हैं. इसकी जानकारी पर पहुंचे है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक का सिर धड़ से अलग था. शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि मृतक कौन हैं और किस तरह उसकी मौत हुई. इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details