बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी तस्वीर, यहां मुस्लिम तैयार करते हैं छठपूजा के लिए घाट - Chhath puja in katihar

घाट की सफाई में लगे नौशाद खान बताते हैं कि उन लोगों को इस काम में कभी कोई झिझक नहीं हुई. यहां तो हिन्दू-मुस्लिम की बात ही नहीं होती. हम सब एक हैं और एक होकर छठ घाट का निर्माण करते हैं.

घाट का निर्माण करते लोग

By

Published : Oct 31, 2019, 11:58 AM IST

कटिहारःलोकआस्था का महापर्व छठ की लोकप्रियता और पवित्रता का एक अलग ही महत्व है. वैसे तो छठ हिंदुओं का पर्व है, लेकिन कटिहार में मुस्लिम समाज के लोग साम्प्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश करते हुए कंधा से कंधा मिलाकर छठ पर्व की तैयारियों में जुटे हैं. यह सिलसिला बीते कई सालों से चला आ रहा है.

छठ घाट की सफाई में लगे लोग

छठ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं मुस्लिम
धर्म लोगों को जोड़ने का काम करता है और प्रकृति को पूरी तरह समर्पित छठ जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर लोगों के दिलों को जोड़ता है. जूट नगरी के रूप में जाना जाने वाला कटिहार शुरू से ही गंगा-जमुनी तहजीब की धरती रहा है. यहां सभी समुदाय के लोग एक-दूसरे के पर्व में आस्था और श्रद्धा के साथ न केवल शिरकत करते हैं, बल्कि भागीदार भी होते हैं. यही वजह है कि हर साल छठ के मौके पर घाट के निर्माण में मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.

नौशाद खान, मोहर्रम कमिटी के जिलाध्यक्ष

'छठ का काम करने में कभी झिझक नहीं हुई'
घाट की सफाई में लगे जिला मोहर्रम कमिटी के जिलाध्यक्ष नौशाद खान बताते हैं कि उन लोगों को इस काम में कभी कोई झिझक नहीं हुई. यहां तो हिन्दू-मुस्लिम की बात ही नहीं होती. हम सब एक हैं और एक होकर छठ घाट का निर्माण करते हैं. मुस्लिम समाज के लोग घाट की साफ-सफाई, रौशनियों और अन्य चीजों के इंतजाम करतें हैं और उसके बाद हिन्दू भाई छठ पूजा करते हैं.

घाट की सफाई करते विजय स्पोर्टिंग क्लब के लोग

प्रशासन ने लिया छठ की तैयारियों का जायजा
कटिहार शहर के बीचों बीच बने इस विजय बाबू पोखर छठ घाट पर पूजा के दौरान भारी भीड़ जमा होती है. इसका प्रबंधन विजय स्पोर्टिंग क्लब करती है. क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि छठ घाट की तैयारी जोरों से की जा रही है. पानी से कचरे निकाले जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की गई है. सीसीटीवी से निगरानी का इंतजाम है. प्रशासन ने भी छठ को लेकर घाटों का दौरा किया है.

हिन्दू-मुस्लिम मिलकर करते हैं छठ घाट की सफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details