कटिहार:जिले के सुधानी इलाके में उस समय सनसनी फैल गयी, जब खून से लथपथ एक महिला की लाश (Dead Body of Woman)झाड़ियों में पड़ी मिली. महिला की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गयी है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ये पूरा मामला जिले के सुधानी ओपी के आलेपुर रेलवे गुमटी के पास का है.
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने गर्म चाकू से दागी महिला की आंखें
आशंका व्यक्त की जा रही है कि पीड़िता के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है. उसके बाद उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया. अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बताया जाता है कि शव पर सबसे पहले नजर स्थानीय किसानों की गई. जोकि सुबह के समय अपने खेतों की ओर जा रहे थे. पीड़िता के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- जब थानेदार ने लहराया पिस्टल तो उग्र हुई भीड़, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
वहीं, बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि पीड़िता की शिनाख्त अबतक नहीं हो पाई है. हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या क्यों और किसने की. महिला के दुष्कर्म हुआ है या नहीं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.