बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में BJP नेता की हत्या के बाद फूटा जनाक्रोश, लोगों ने थाने में घुसकर काटा बवाल - murder in katihar

कटिहार में बीजेपी नेता की हत्या (Murder of BJP Leader in Katihar) कर दी गई है. मृतक संजीव मिश्रा बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व जिला परिषद संजीव मिश्रा की हत्या
पूर्व जिला परिषद संजीव मिश्रा की हत्या

By

Published : Nov 7, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 12:37 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा की हत्या (Murder of Former Zilla Parishad Member in Katihar) कर दी गई. मामला जिले के तेलता ओपी थाना क्षेत्र के तेलता हाई स्कूल के पास का है. जहां बलरामपुर के पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. वाहनों की तलाशी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: कटिहार में JDU नेता की पत्नी की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा की हत्या:मृतक संजीव मिश्रा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे. वह स्थानीय बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेहद करीबी थे. इससे पहले भी विधान परिषद चुनाव के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया था. प्रारंभिक स्तर पर मामला आपसी दुश्मनी की बताई जा रही है. उधर, घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. लोग जल्द से जल्द कातिलों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

भीड़ का थाने पर हमला:बलरामपुर के पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा की हत्या के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने तेलता चौक को जाम कर दिया. घटना से नाराज लोगों ने तेलता ओपी थाने में जमकर तोड़फोड़ की है. लोगों ने सारे सामान को फेंक दिया. फाइल को भी तितर-बितर कर दिया है. आलम ये है कि पुलिसकर्मी थाने से जान बचाकर भाग गए हैं.

ये भी पढ़ें: कटिहार मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Nov 7, 2022, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details