कटिहार :जिले से शिक्षिका की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. मामले में बंद कमरे से शिक्षिका का शव बरामद किया गया है. मामले के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है. लोगों से पूछताछ जारी है.
कटिहार में शिक्षिका की गला दबाकर हत्या, शक के घेरे में सौतन - crime in bihar
रामनारायण की दूसरी पत्नी से उर्मिला की अक्सर लड़ाई होती रहती थी. मृतका के पास काफी संपत्ति थी. इसके चलते, ऐसा लग रहा है कि संपत्ति के लालच में उसकी हत्या कर दी गई है.
मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धचक इलाके का है. यहां बंद कमरे से गवर्नमेंट हाई स्कूल की टीचर उर्मिला देवी का शव बरामद किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. इसके चलते पुलिस पति और उसकी दूसरी पत्नी से पूछताछ कर रही है.
संपत्ति के लालच में हत्या
कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि मृतका भागलपुर जिले की रहने वाली थी और उसकी शादी रामनारायण मंडल से हुई थी. पति रामनारायण मंडल बीएसएनएल से रिटायर्ड कर्मचारी हैं और उसकी दो शादी हुई थी. पहली शादी उर्मिला देवी से हुई, इनसे कोई संतान नहीं हुई. इसके बाद रामनारायण ने दूसरी शादी की थी. रामनारायण की दूसरी पत्नी से उर्मिला की अक्सर लड़ाई होती रहती थी. मृतका के पास काफी संपत्ति थी. इसके चलते, ऐसा लग रहा है कि संपत्ति के लालच में उसकी हत्या कर दी गई है.
- कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि मामला संगीन है. पुलिस संजीदगी के साथ घटना के सूत्र जोड़ रही है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.