कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) जिला अंतर्गत आबादापुर थाना इलाके के डमडोलिया गांव के खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त पूर्व मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद साफिक अली (50) रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही कटिहार पुलिस (Katihar Police) ने घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल कटिहार (Sadar Hospital Katihar) भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : दलाल के चंगुल में फंसने से बचे 5 नाबालिग, सहारनपुर भेजने की थी तैयारी
फोन से बुलाकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद साफिक को रात में किसी ने फोन कर बाहर बुलाया था. उसी समय से वे लापता थे. घरवाले इधर-उधर तलाश कर रहे थे. काफी खोजबीन के बाद गांव के बगल में ही पटवा के खेत में साफिक अली का शव पड़ा मिला. शव को देखने के बाद ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पीटकर हत्या की गई है. साथ ही उनकी एक आंख भी फोड़ी गयी है. शरीर पर कई जख्म के निशान हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- कटिहारः 35,400 रुपये के जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूरे गिरोह को खंगालने में जुटी पुलिस
'घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक पीड़ित परिवार से किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. प्राथमिक जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है.':- अनुपम कुमार, आबादपुर थानाध्यक्ष