कटिहार:जिले में आबादपुर थाना क्षेत्र के हरणागोई गांव में रिश्ते का कत्ल करने का मामला सामने आया है. जहां भतीजा ने अपने सगे चाचा की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, घटना के बाद से आरोपी फरार है.
बताया जाता है कि मृतक सुदामा दास और उसके भतीजे मधु दास के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर दोनों के बीच स्थानीय डीसीएलआर के कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है. फिर भी दोनों किसी ना किसी बहाने को लेकर आपस में लड़ते रहते थे.
जमीन विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर हत्या जमीन विवाद को लेकर हत्या
बता दें कि सुदामा दास घर के पास ही जलावन के कुछ लकड़ियां काट रहा था. वो जिस जमीन में लकड़ी काट रहा था, उसे मधु दास अपनी जमीन बता रहा था. जबकि सुदामा दास उसे अपनी जमीन बताकर काम कर रहा था. चाचा को लकड़ी काटते देख भतीजे मधु दास गुस्सा हो गया और उसने जाकर सुदामा दास से कहा सुनी कर ली. बात इतना आगे बढ़ा कि गुस्साए मधु दास ने लाठी-डंडे से पीटकर सुदामा दास की हत्या कर दी.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आबादपुर थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.