बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Crime News: एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, बगल से गुजर रही चश्मदीद महिला पर भी की फायरिंग - Crime In Katihar

कटिहार में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Crime In Katihar) कर दी. इस दौरान रास्ते से गुजर रही चश्मदीद महिला को गोली मार दी. घायल महिला का इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर.

Crime In Katihar
Crime In Katihar

By

Published : Mar 16, 2022, 12:29 PM IST

कटिहारः बेलगाम अपराधियों ने कटिहार जिले में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (One Person Murder In Katihar) कर दी. इस दौरान अपराधियों ने रास्ते से गुजर रही एक चश्मदीद महिला पर भी गोलियां बरसा दी. गोलीबारी में महिला घायल हो गयी है. आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला का इलाज जारी है. गोलीबारी की घटना नगर थाना क्षेत्र (Katihar Town Police Station) के एफसीआई गोदाम के समीप छर्रा पट्टी इलाके की है.

ये भी पढ़ें- कटिहार में अपराधियों ने सरेराह शख्स को गोलियों से भूना, इलाके में दहशत


अपराधियों की गोली के शिकार व्यक्ति की शिनाख्त कटिहार के गौशाला निवासी शैलेंद्र सिंह के रूप में की गयी है. वहीं गोलीबारी में घायल महिला की पहचान की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार रास्ते से गुजर रही महिला को अपराधियों ने इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने हमला होते देख लिया था. मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला रही है, ताकि अपराधियों का सुराग हाथ लग सके.

शैलेंद्र सिंह हत्याकांड के पीछे असली कारण क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मामला प्रथम दृष्टया पैसे के आपसी लेनदेन से जुड़ा माना जा रहा है. नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में शैलेंद्र सिंह के परिजनों के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. राघवेंद्र सिंह के परिजनों से भी उनका किसी के साथ विवाद या दुश्मनी के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें-Katihar Crime News: फोन कर मिलने बुलाया, हत्या कर शव को खेत में फेंका, आंख भी फोड़ी

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details