कटिहारः बिहार के मधेपुरा के दीनापट्टी सलखुआ के मुखिया दिलीप कुमार की हथियारबंद अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद सूबे मेंगांव की सरकार की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. इसे लेकर कटिहार में मुखिया संघ की बैठक हुई, जिसमें आये दिन हो रही हत्या और मुखियाओं के अधिकार एवं भत्ते को लेकर आवाज बुलंद की गई.
ये भी पढ़ेंःKatihar Cyber Crime: तीन राज्यों के 11 साइबर ठग गिरफ्तार, 8 लैपटॉप और 30 मोबाइल बरामद
मुखिया संघ की बैठक आयोजितः कटिहार के चंद्रकला गार्डन में जिला मुखिया संघ की बैठक आयोजित हुई. इस मौके पर एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बताया कि सूबे में आये दिन किसी ना किसी इलाके के मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधी अपराधियों की गोली का शिकार हो रहे हैं. हाल ही में मधेपुरा, मुरलीगंज, दीनापट्टी, सलखुआ के मुखिया दिलीप कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इससे पहले कटिहार समेत कई जनप्रतिनिधि गोलियों के शिकार हुए हैं. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.