कटिहार:सूबे में डिप्टी सीएम के गृह जिला कटिहार में मुखिया ने सरकार के बजट को बिगाड़ डाला है. मुखिया की ओर से ग्रामीण विकास योजना के तहत 10 साल पहले बने सामुदायिक भवन को रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर धारासायी करवा दिया गया. दरअसल, मामला मनिहारी अनुमंडल के नीमा पंचायत के शिमला बड़ा गांव का है. जहां करोड़ों की लागत से पंचायत सरकार भवन को बनाने के लिए मुखिया जाकिर अंसारी ने 10 साल पहले बनाए गए सामुदायिक भवन को बिना किसी सरकारी आदेश का तोड़वा दिया.
ये भी पढ़ें-'CM आवास के पास भी होती है शराब की डिलीवरी, 5 वर्षों में भी कानून का नहीं हुआ असर'
रात के अंधेरे में जेसीबी से सामुदायिक भवन को तोड़े जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इसके बाद वीडियो बनाने लगे तो मुखिया ने अपनी दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणों का मोबाइल छीनकर मारपीट की. मुखिया के दबंगई से क्षेत्र के लोग काफी परेशान है. बगैर सरकारी आदेश के सरकारी भवन को रात के अंधेरे में जेसीबी से तुड़वाने का मामला अब डिप्टी सीएम तक पहुंच चुका है और डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है.