बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः एक साल पूरा होने पर सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने दिया अपने काम का ब्यौरा - सौंदर्यीकरण का काम शुरू

सांसद ने बताया कटिहार के विकास और इसे पर्यटन क्षेत्र बनाने के लिए मनिहारी और बरारी गंगा घाट पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. साथ ही पोत निर्माण का कार्य शुरू होगा ताकि कटिहार भारत के नक्शे पर आए.

katihar
katihar

By

Published : May 24, 2020, 4:02 PM IST

कटिहारः लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार 2 के एक साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में कटिहार संसदीय सीट से एनडीए के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर को हराकर पहली बार कटिहार के सांसद बने थे. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में सांसद ने 1 साल में किए गए कामों का लेखा जोखा दिया.

पुल का निर्माण
सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने 2019 में हुई जीत का श्रेय कटिहार संसदीय सीट के लोगों को दिया. उन्होंने बताया कि लोकसभा में पहुंचने के बाद कटिहार के सभी ज्वलंत मुद्दों को लोकसभा में उठाया है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मनिहारी साहिबगंज गंगा नदी पर पुल का निर्माण है. इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.

देखें रिपोर्ट

फ्लाईओवर का निर्माण
दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बताया कि शहर के गौशाला फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भी टेंडर किया गया लेकिन ठेकेदार ने ठेका लेकर काम शुरू नहीं किया. लेकिन अब इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है और आने वाले दिनों में इस पर काम शुरू हो जाएगा.

⦁ केबी झा कॉलेज के पास फ्लाईओवर का निर्माण होगा साथ ही कटिहार में एनएच निर्माण का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है.

⦁ मनिहारी से अमदाबाद तक एक नया एनएच का निर्माण कराया जाएगा जिसे पश्चिम बंगाल के भालूका तक जोड़ा जाएग.

⦁ मनिहारी में हो रहे तेजी से गंगा नदी में कटाव को रोकने के लिए 100 करोड़ से अधिक की लागत से कटाव निरोधी कार्य शुरू हो गए हैं.

⦁ जिले के बरारी प्रखंड में 2 पुल निर्माण का कार्य शुरू हो गया है वहीं प्राणपुर प्रखंड में भी छह करोड़ की लागत से एक पुल निर्माण का कार्य चल रहा है.

⦁ लाॉकडाउन समाप्त होने के बाद कई पुल और सड़कों का आप ग्रेडेशन किया जाएगा.

⦁ आने वाले दिनों में बिहार मछली उत्पादन, दूध उत्पादन और पशुपालन में आगे होगा.

सौंदर्यीकरण का काम शुरू
सांसद ने बताया कटिहार के विकास और इसे पर्यटन क्षेत्र बनाने के लिए मनिहारी और बरारी गंगा घाट पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. साथ ही पोत निर्माण का कार्य शुरू होगा ताकि कटिहार भारत के नक्शे पर आए.

जूट मिल चालू कराने की कोशिश
दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बताया कि कई रेलखंड को जोड़ने के लिए भी लोकसभा में कई बार आवाज उठाई गई है और संबंधित मंत्रालय ने आश्वासन भी दिया है. उन्होंने बताया कटिहार में कृषि के क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में तथा अन्य क्षेत्रों में भी कार्य हो रहा है. साथ ही आरबीएचएम जूट मिल चालू कराने के लिए प्रयासरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details