कटिहारः लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार 2 के एक साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में कटिहार संसदीय सीट से एनडीए के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर को हराकर पहली बार कटिहार के सांसद बने थे. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में सांसद ने 1 साल में किए गए कामों का लेखा जोखा दिया.
पुल का निर्माण
सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने 2019 में हुई जीत का श्रेय कटिहार संसदीय सीट के लोगों को दिया. उन्होंने बताया कि लोकसभा में पहुंचने के बाद कटिहार के सभी ज्वलंत मुद्दों को लोकसभा में उठाया है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मनिहारी साहिबगंज गंगा नदी पर पुल का निर्माण है. इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.
फ्लाईओवर का निर्माण
दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बताया कि शहर के गौशाला फ्लाईओवर निर्माण को लेकर भी टेंडर किया गया लेकिन ठेकेदार ने ठेका लेकर काम शुरू नहीं किया. लेकिन अब इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है और आने वाले दिनों में इस पर काम शुरू हो जाएगा.
⦁ केबी झा कॉलेज के पास फ्लाईओवर का निर्माण होगा साथ ही कटिहार में एनएच निर्माण का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है.
⦁ मनिहारी से अमदाबाद तक एक नया एनएच का निर्माण कराया जाएगा जिसे पश्चिम बंगाल के भालूका तक जोड़ा जाएग.