बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी- बाढ़ पीड़ितों की हर मुमकिन मदद करेगी सरकार - संसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ऑन बाढ़

सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ित परिवारों को हर तरह से राहत पहुंचाने के लिये प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर कटिहार पर है.

सांसद कटिहार

By

Published : Oct 6, 2019, 9:08 AM IST

कटिहार:जिले में आई बाढ़ पर सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सरकार हर मुमकिन मदद करेगी. बता दें कि जिले के पांच प्रखण्ड बरारी, कुर्सेला, मनसाही, मनिहारी और अमदाबाद प्रखण्ड के कुल 56 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. जबकि तीन प्रखण्ड आंशिक रूप से प्रभावित हैं. इस बाढ़ से साढ़े तीन लाख की आबादी प्रभावित हुई है.

सांसद ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी जिले के गेस्ट हाउस में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर कटिहार पर है. वहीं, सांसद पिछले 26 सितंबर से ही बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. प्रत्येक बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच जाकर राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे राहत सामग्री वितरण कार्य का जायजा भी लिया जा रहा है.

ईटीवी भारत से सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी की खास बातचीत

'166 नावों का किया जा रहा संचालन'
सांसद ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 166 नावों का संचालन किया जा रहा है. जबकि 16046 पॉलिथीन शीट का वितरण किया गया है. कई क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का काम शुरू हो चुका है. बाढ़ प्रभावित परिवारों को जीआर की राशि भेजने के लिये डाटा तैयार किया जा रहा है.

दुलाल चन्द्र गोस्वामी, सांसद कटिहार

सामुदायिक किचेन की व्यवस्था
सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि कटिहार- मनिहारी मुख्य मार्ग पर बाढ़ से विस्थापित हजारों परिवार शरण लिये हुए हैं. उनके लिए सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की गई है. साथ ही बाढ़ पीड़ितों के लिए मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details