बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मजदूरों को हुनर के हिसाब से बिहार में ही मिलेगा रोजगार, सरकार कर रही तैयारी- दुलाल चंद्र गोस्वामी - दुलाल चंद्र गोस्वामी ने की ईटीवी भारत से बात

कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की तैयारी में जुटी है. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

Dulal Chandra Goswami
Dulal Chandra Goswami

By

Published : May 30, 2020, 12:57 PM IST

कटिहार: कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण रोजगार ठप होने से दूसरे राज्यों से बिहार के लाखों मजदूर अपने घर लौट गए हैं. अभी भी प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है और इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही है और उन्हें उनके राज्य तक छोड़ रहे हैं. बिहार में अभी तक 20 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर लौट चुके हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते देश में कई दिनों से लाॅकडाउन लगा हुआ है. ऐसी स्थिति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रवासी मजदूरों को बिहार वापस लाने का काम किया है. उसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक 20 लाख से भी अधिक प्रवासी मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे जा चुके हैं. इसके साथ बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है और वहां पर उचित सुविधा दी जा रही है.

देखें रिपोर्ट

क्या कहते है सांसद
दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बताया कि बिहार सरकार प्रवासी मजदूरों को सम्मान के साथ रख रही है और क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने के बाद जरूरी किट के साथ हजार रुपये देकर छोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों को उनके हुनर के हिसाब से बिहार में ही रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए बिहार सरकार तैयारी में जुट चुकी है. सांसद ने कटिहार वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और सामाजिक दूरी को बनाकर रखें, तभी कोरोना पर विजय पायी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details