कटिहार:बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर कटिहार में वोटिंग जारी है. सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी ने अपने मत का प्रयोग किया. उसके बाद सांसद ने पत्रकारों से बातचीत भी की. सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी ने अपने मत का प्रयोग करने के बाद कहा कि लोकतंत्र की यही एक व्यवस्था है जो बहुत ही सुंदर है. वोटिंग का अधिकार इसलिए सुंदर है कि सबको अपने मत के द्वारा जनप्रतिनिधि को चुनने का अधिकार मिला हुआ है.
ये भी पढ़ें:- CM मांगते हैं 'विशेष राज्य' का दर्जा.. उपमुख्यमंत्री कहते हैं जरूरत नहीं, ये सरकार है या सर्कस: तेजस्वी
बिहार विधान परिषद चुनाव ( Bihar Legislative Council Election ) को लेकर आज कटिहार में वोटिंग शुरू हो चुकी है. विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. कटिहार से सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने विधान परिषद चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया.
सांसद ने मतदान के बाद कहा- वोटिंग के बाद सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी लोकसभा सत्र में भाग लेने को रवाना हो गये हैं. सांसद ने कटिहार के बलरामपुर में विधान परिषद चुनावमें अपना मतदान किया. मतदान के बाद सांसद लोकसभा के सत्र में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल के बागडोगरा रवाना हुए. वहां से सांसद हवाई यात्रा कर नई दिल्ली जायेंगे. निकलने से पहले मौके पर सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महान पर्व के मौके पर उन्होंने भी अपना मतदान किया है. इस चुनाव में बिहार के सभी 24 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है.