कटिहार:बिहार के कटिहार में मां समेत दो बेटियां नदी में डूब गईं (Mother and two daughters drown in river in Katihar) है. तीनों खेत में काम कर घर जा रही थीं. तभी डंडखोरा थाना क्षेत्र के बनियान नदी पार कर रही थी. गर्मी से राहत पाने के लिए तीनों स्नान करने के लिए नदी में उतर गईं. नहाने के दौरान मां गहरे पानी में चली गई. दोनों बेटियां बचाने के लिए पहुंची तो तीनों नदी में डूब गई. डूबते देख ग्रामीण पहुंचे तबतक तीनों का पता नहीं चला.
ये भी पढ़ें: Katihar News: गंगा नदी में डूबे चार दोस्त, तीन को बचाया, एक की डूबने से मौत
"तीनों मखाना खेत में काम करके लौट रही थी. इस दौरान यह हादसा हुआ है. ग्रामीण अपने स्तर से काफी खोजबीन कर रहे हैं. नदी किनारे कपड़ा मिला हैंलेकिन तीनों में से किसी को झील से बाहर नहीं निकाला जा सका है."-हामिद अंसारी,परिजन
एक दूसरे को बचाने में सभी डूबीं: आपदा मित्र इम्तियाज ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों मां बेटी मखाना खेत में फसल की निराई और गुड़ाई कर घर वापस लौट रही थी. तभी नदी किनारे पहुंचने पर तीनों गर्मी से राहत पाने के लिये नदी में नहाने लगी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर मां गहरे पानी में समाने लगी. जिसे देखकर दोनों बेटियां बचाने के लिये कूद पड़ी. जिससे एक-एक कर तीनों की डूब गईं.
परिजनों को रो रोकर बुरा हाल:इस घटना में डूबने वालों की पहचान 60 वर्षीय रोशन खातून, 40 वर्षीय जुबैदन खातून और 32 वर्षीय जहुरन खातून के रूप में हुई है. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आपदा मित्र इम्तियाज बताते हैं कि तीनों का अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया हैं अंधेरा होने के कारण शव तलाशने में काफी परेशानी हो रही हैं.