कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में प्रसव के दौरान ए टू जेड नर्सिंग होम नामक नर्सिंग होम में जच्चा और बच्चा की मौत (Mother And Child Died During Delivery In Katihar) हो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामे की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.
ये भी पढ़ें-अररिया: अवैध क्लीनिक में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
आक्रोशित परिजन दोषी चिकित्सक और मेडिकल स्टॉप की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस की ओर से जांच के दोषी लोगों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मामले शांत हुआ. जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक इलाके के रहने वाले तमन्ना खातून को प्रसव वेदना के बाद परिजनों ने महिला कॉलेज रोड स्थित निजी नर्सिंग ए टू जेड नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि दर्द से कराह रही पीड़िता को चिकित्सकों ने इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाया और चंद मिनटों के बाद ही जच्चा-बच्चा, दोनों की मौत हो गयी.