बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत, परिजनों ने नर्सिंग होम में किया बवाल - नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

कटिहार शहर के एक नर्सिंग होंम में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश (Death of Mother And Child In Katihar) फूट गया. आक्रोशित परिजन दोषी चिकित्सक और कंपाउंडर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

death of mother and child
death of mother and child

By

Published : Feb 11, 2022, 7:21 AM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में प्रसव के दौरान ए टू जेड नर्सिंग होम नामक नर्सिंग होम में जच्चा और बच्चा की मौत (Mother And Child Died During Delivery In Katihar) हो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामे की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.

ये भी पढ़ें-अररिया: अवैध क्लीनिक में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

आक्रोशित परिजन दोषी चिकित्सक और मेडिकल स्टॉप की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस की ओर से जांच के दोषी लोगों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मामले शांत हुआ. जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक इलाके के रहने वाले तमन्ना खातून को प्रसव वेदना के बाद परिजनों ने महिला कॉलेज रोड स्थित निजी नर्सिंग ए टू जेड नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि दर्द से कराह रही पीड़िता को चिकित्सकों ने इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाया और चंद मिनटों के बाद ही जच्चा-बच्चा, दोनों की मौत हो गयी.

इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और घंटों नर्सिंग होम बवाल काटा. आक्रोशित परिजन दोषी चिकित्सक और कंपाउंडर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने आक्रोशत लोगों के समझाया. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-लापरवाही: जमुई सदर अस्पताल के पोर्टिको में तड़पती रही गर्भवती महिला, ई-रिक्शे पर दिया बच्चे को जन्म

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया था सर्जिकल सामान, डॉक्टर और अस्पताल पर केस दर्ज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details